
Shayari on Life in Hindi
Life Quotes in Hindi | Love Shayari Hindi |
Whatsapp Status | Sad Status |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।
ऐ इश्क़ तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें, यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है।
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है, दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है, जब होता है नशा मोहब्बत का तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार, रात इकाई, नींद दहाई, ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार, फिर भी जिंदगी मजेदार।
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं।
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं, वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते।
तुझको पाने की तमन्ना तो मिटा दी मैंने, लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई।
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी, थोडा संवर जाने दे, तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे, पहले वाला तो भर जाने दे।
कभी जो जिंदगी में थक जाओ, तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना, क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।
Best 50 Shayari on Life in Hindi
समझाया है लम्हा प्यार का मुझे तुमने, आँखों को नूर दिखाया है मुझे तुमने, धन्य हैं भगवान जिन्होंने ज़िन्दगी दिया मुझे और प्यार देकर हँसना सिखाया है मुझे तुमने।
गम ऐसा है की अब सुबह भी शाम हो गयी है, ख़ुशी भी लगता है अब जैसे गम हो गयी है, ज़िन्दगी जीने का मुझे वजह नहीं मिल रहा, क्योंकि ज़िन्दगी जीने की ख्वाइश कम हो गयी है।
तुम्हारे एक लम्हे पर भी हक नहीं मेरा, ना जाने तू किस हक से मेरे हर लम्हे में शामिल है।
देखा क्या हूँ ज़िन्दगी में कैसे जताऊँ, आँखों के उस मंज़र को किसको सुनाऊँ, सब किसी दूसरे को जानना चाहते हैं पर, वो खुद से ही अनजान है उनको कैसे बताऊँ।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में फिर भी मुस्कुरा लेता हैं, वक्त है गुजर जाएगा यही खुद को समझा लेता हूं।
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारों होंगे, लेकिन मेरी दुनिया में तुम्हारे सिवा कोई नहीं है।
इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना, इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है
मेरी एक खवाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली, फिर उसकी हंसी से मैंने अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली।
कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले कमाल करते हैं, कौन ढूंढें जवाब दर्दों के, लोग तो बस सवाल करते हैं।
Shayari on Life in Hindi 2023
कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का, कोई भरोसे के लिए रोया कोई भरोसा कर के रोया।
किसी ना किसी को किसी पर एतबार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है, खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी, रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम।
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो, अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो, पर जब दिल करे हमें याद करने को, तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें, रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो।
अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई, इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है, किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है, और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है।
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है गम में दर्द है और दर्द में मजा है और मजे में हम हैं।
यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम, पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है।
ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो भी नही सकते उसके हो रहे हैं हम।
सब के दिलों का एहसास अलग होता है, इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है, आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है, पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है।
Top Best Shayari on Life in Hindi
खुद को पढ़ते है फिर छोड़ देते है, एक पन्ना जिंदगी का हम रोज मोड़ देते है।
बह जाने दो आंखों से आंसुओं को आज, हर सितम हसीन हो वक्त का ये ज़रूरी तो नही।
नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से, बस जिंदगी के सफर की शुरुआत वहीं से होती है।
जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि मरने को दिल चाहे, बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि जीने का दिल नहीं करता।
जितना चाहे रुला ले मुझको तू ऐ जिन्दगी, हँसकर गुजार दूंगा तुझको ये मेरी भी जिद है।
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही, जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही, कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया, ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे।
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है, हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है, कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को, कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
ना तुम हमसे मिलो ना हम गुजारिश करेंगे, खुश रहो जहाँ रहो बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।
Best 50 Shayari on Life in Hindi
मोहब्बत सीखनी है तो मौत से सीखो, जो एक बार गले लगा ले तो फिर किसी का होने नहीं देती।
जिंदगी से नफरत किसे होती है? मरने की चाहत किसे होती है? प्यार भी एक तकलीफ होता है, वरना आंसुओं से मोहब्बत किसे होती है?
हसरतें कुछ और है, वक्त की इल्तिजा कुछ और है, कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक, दिल चाहता कुछ और है, होता कुछ और है।
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है, बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है।
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर, यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो।
चुभ जाती हैं बातें कभी, तो कभी लहजे मार जाते हैं, यह जिंदगी है जनाब, यहां हम गैरों से ज्यादा, अपनो से हार जाते है।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो, वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी, कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो, आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो, ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।
वक्त सीखा देता है उसूल जिंदगी का, फिर नसीब क्या लकीर क्या और तकदीर क्या।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
Leave a Reply