
Sad Quotes on Life in Hindi
Life Quotes in Hindi | Love Shayari Hindi |
Whatsapp Status | Sad Status |
Love Quotes | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठऔर मैं उसका एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा।
गर्दिशों में आखिर कौन किसका होता है, यूं तो आते हैं कई मैयत पे रोने के लिए।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले।
मालूम है की ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशें अधूरी हैं, पर ज़िंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियाँ भी ज़रूरी हैं।
पता नही होश में हूं या बेहोश हूं में, पर बहुत सोच समझ कर खामोश हूं मैं।
गुरुर किस बात का करू मरने के बाद मेरे अपने ही, मुझे छूने के बाद हाथ धोएंगे।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।
हर किसी का एक ही मुक़द्दर नहीं होता, न मिलता है ऐसा कोई समंदर जिसका कोई साहिल नहीं होता।
ज़िन्दगी में कुछ इस कदर सन्नाटें आई, मैसेज में बातें और वीडियो कॉल्स पर मुलाकातें शुरू हो गई।
नाज़ुक लगते थे जो लोग वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
Top 50 Sad Quotes on Life in Hindi
बेख़ौफ़ से हो गए है इन सुनसान राहों में, मंज़िल का पता नहीं पर चलना मिलो दूर है।
भूख और गरीबी पे कोई चर्चा नहीं करता, लोग यहाँ धर्म के चर्चे पे मैसेज में विलिन है।
मुझे बस इंसान ही रहने दो ऐ खुदा, गरीब या अमीर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
चिंता करने से आपके आने वाले दुख दूर नहीं होते है, चिंता करने से आपके आज के सुखो का भी नाश होता है।
ज़िन्दगी की खुशिया और गम आपके हांथो में नहीं, लेकिन ख़ुशी और गम को कैसे जीये ये आप पर निर्भर है।
दृश्य बदल जाता है, चीज़ें बदल जाती हैं, आपके प्रिय सभी एक दिन साथ छोड़ देते है, लेकिन जीवन निरंतर चलता रहता है, जीवन किसी के लिए भी नहीं रुकता।
जिंदगी में जिसने आप को दुःख में हंसना सिखाया हो, वो शख्स ही अकेले में रुलाने का दम रखता है।
जीवन में अगर केवल आनंद होता तो, आनंद कीअहसास हम न कर पाते, सुख और दुख दोनों के रहते ही हम, सुख की अहसास कर सकते है।
हमारे ज़खमों की दवा भी वो हैं वो नमक ज़खम पे लगाऐं भी तो क्या हुआ महोब्बत करने की वजह भी तो वो हैं।
दर्द कितने हैं बता नहीं सकता, जख्म कितने है दिखा नहीं सकता, आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसु गिरे है कितने गिना नहीं सकता।
Best 50 Sad Quotes on Life in Hindi
है जो तुझमे दम तो दे दे आज इन लबों पे हँसी, कल तो हम भी ढूँढ लेगे वजह मुस्कुराने की।
प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है।
ना शाखाओं ने जगह दी ना हवाओ ने बक्शा वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता।
मजबूरियॉ ओढ के निकलता हूं घर से आज कल वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का।
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है।
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये।
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था।
सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले ऐसी मेरी नियतं हैं मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी तेरी क्या किमत हैं।
क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
मौत से कैसा डर मिनटों का खेल है आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है।
Sad Quotes on Life in Hindi 2023
अगर वो पूछ ले हमसे तुम्हें किस बात का ग़म है तो फिर किस बात का ग़म हो।
दर्द सहने की इतनी आदत सी हो गई है कि अब दर्द ना मिले तो बहुत दर्द होता है।
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते।
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं वे तुम्हारे दुख दर्द रो रो कर पूछेंगे और हँस हँस कर सारी दुनिया को बतायेंगें।
चलो बिखरने देते हैं जिन्दगी को सँभालने की भी तो एक हद होती है।
Miss You वो भी क्या दिन थे जब टीचर कहती थी तुम तीनों को अलग बैठना है।
भले ही कितने ही लोगों से बातें कर लो लेकिन जब तक बेस्ट फ्रेंड से बात ना हो तब तक दिल को चैन नहीं आता।
दोस्तों के साथ दोस्ती रखा करो साहब तबियत खुश रहेगी वो एक ऐसे डॉक्टर है जो दवा से नहीं बातों से तुम्हारा इलाज करते हैं।
माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं, पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है।
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।
Top Best Sad Quotes on Life in Hindi
आंसुओं का वजन तो कुछ भी नहीं होता मगर निकल जाने पे दिल हल्का जरूर हो जाता है।
हजारों हैं मेरे अल्फाज के दिवाने, मेरी खामोशी सुनने वाला कोई होता तो क्या बात थी।
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग।
शाखा से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा-अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में।
इस दुनियाँ में कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस कर दर्द छुपाता है।
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है हमने हंसते हुए कहा की पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है।
मुझे गुमनाम आशिक कहने वालो ये मंजर भी देख लो पूरा शहर आया है मेरे जनाजे में।
सारी उम्र पूजते रहे लोग अपने हाथ से बने उस पत्थर के खुदा को हमने खुदा के हाथ से बने हुए एक को चाहा तो हम गुनहगार हो गए।
बरसों पहले अलविदा कह गयी थी जो कल फिर मिली बाजार में उसकी गाड़ी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी।
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दियावरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी।
Leave a Reply