
Attitude Status Hindi
Life Quotes in Hindi | Love Shayari Hindi |
Whatsapp Status | Sad Status |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
दुश्मनी मंजूर है साहब, किसी के तलवे चाटना हमारे उसुलो के खिलाफ है।
अब नहीं है, हमे किसी के लौटने का इंतज़ार जो मेरे थे वो मेरे साथ है, जो नहीं थे वो आजाद है।
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी, मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी।
बड़ी जीत बड़ा शोर होगा, तुम्हारा सिर्फ वक़्त है हमारा दौर होगा।
हम थोड़े खामोश क्या हुऐ, कुछ लोगो ने तो हमे बेजुबां ही समझ लिया।
मिलना है जो गैरों से तो साफ ही कह दो, यूं रूठ के जाने का बहाना अच्छा नहीं लगता।
मैं बस खुद को अपना मानता हूँ क्योकि दुनियां कैसी है अच्छी तरह जानता हूं।
हौसले का सबूत देना था, इसलिए ठोकर खाकर भी मुस्कुरा पडे।
कभी रहमत करना मेरी दिल्लगी पे ज़ालिम, हम बाजारों में नहीं, हजारों में मिलते हैं।
माना किस्मत और औरत तंग बहुत करती हैं, लेकिन जब साथ देती हैं तो किस्मत बदल देती हैं।
Top 50 Attitude Status Hindi
सुना है तुझमे बोहोत दम है, बेटा इस बार तेरे सामने हम हैं।
कदर कर लिया करो, वक्त बदला गया, तो फिर Appointment लेते फिरोगे।
शरीफ अगर शराफत छोड़ दे तो, अंजाम अच्छा नहीं होता।
घमंडी नही हूं साहब बस जहां दिल ना करे वहां जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं मेरी।
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना, हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे।
अच्छा हूँ या बुरा हूँ, अपने लिए हूँ ,मैं खुद को नहीं देखता औरों की नज़र से।
बेशक किसीको माफ बार बार करो, लेकिन उसपर भरोसा एक ही बार करो।
जिंदगी का असली मजा तो तब आता है, जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे
नाम की दोस्ती काम की यारी दूसरो की तरह ये आदत नहीं हमारी।
इश्क़ करो वफ़ा करो और ज्यादा सर पे चढ़े तो लात मारके दफा करो।
Best 50 Attitude Status Hindi
परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो हिसाब सबका होगा चाहे कोई कितना भी बड़ा नवाब हो।
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत, वरना तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है।
हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं पर कोई बुरा कहे इतना किसी को हक़ नहीं।
लिबास कितना भी कीमती हो, घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता।
राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
दुनिया खामोशी भी सुनती है, लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है
वो मेरी गलतियाँ निकालते है, क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है, ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमे पसंद नहीं है, क्योंकि हम गम में भी नवाब कि तरह जीते हैं।
Attitude Status Hindi 2022
हम तो चाहते है कि लोग हमसे नफरत करें मोहब्बत भी तो लोग कौन सी सच्ची करते है।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
हम समंदर है हमें खामोश ही रहने दो जरा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।
वो मंज़िल ही बदनसीब थी, जो हमे न पा सकी वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे।
कोशिश तो सबकी जारी है, वक़्त बताएगा कोन किसपे भारी है
सहारे ढूंढने की जरूरत नहीं हमारी, हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर है।
कैसे भरोसा कंरू गैरो के प्यार पर, यहां अपने ही मज़े लेते है अपनों की हार पर।
पहचान बड़े लोगो से नहीं, साथ देने वाले लोगो से होनी चाहिए।
अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने, ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।
मुझे समझना इतना आसान नहीं गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं।
Top Best Attitude Status Hindi
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें, हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून, अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा।
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये, तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है।
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम वहाँ भी कदम रखते हैं, जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं, पर दहशत हमेशा शेर की रहती है
जिस दिन वक़्त मेरा होगा तू सोच भी नहीं सकता तेरा क्या होगा।
मैं जो हूँ सो हूँ, लोगो की सोच से मुझे घण्टा भी फर्क नही पड़ता।
तबाहियों का दौर है जनाब, शांति की उम्मीद हमसे मत रखना।
अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में तुम सिर्फ उतना ही जानते हो, जितना हमने बता रखा है।
Leave a Reply