
Attitude Shayari
Shayari Hindi Love | Love Shayari Hindi |
Sad Status | Shayari Love |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब फिर देखना, एक दिन ऐसा आएगा कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
Attitude तो अपना भी खानदानी है, और तू मेरे दिल की रानी है, इसलिये कह रहा हूँ मान जा, क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं।
तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है, की तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता।
सुधरी है तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।
Attitude एक नशा है पगली और मेरे बाप की इस नशे की फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ।
अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे, तो ये सोचकर भूल जाना की तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो।
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो, बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए।
हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी, जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके ।
Best 50 Attitude Shayari
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते, कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं, हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है, ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे, अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी।
कागजो पर तो अदालते चलती है, हम तो रॉयल छोरे है फैसला On The Spot करते है।
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया, अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले।
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए, औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो ? मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरे दोस्त तो साथ हैं।
Best 50 Attitude Shayari
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा, तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग आज भी जिन्दा हैं।
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें, जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें।
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा, उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें, दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया, तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया।
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि, जिन लोगों के पंख लग जाते हैं, वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं।
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से, रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।
दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं, पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे।
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी, कुछ लोग औकात भूल गए अपनी शायद उन्हें याद दिलानी होगी
हम सिंगल ही सही, जिसकी Girlfriend है, उसने कौन सी लंका जीत ली है।
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना, बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
Attitude Shayari in Hindi
कर दिया इज़हारे इश्क हमने मोबाईल पर, लाख रूपये की बात थी दो रूपये में हो गई।
साला प्यार भी अजीब होता है, जिससे होता है उसको छोड़कर पूरे मोहल्ले को पता होता है।
शायरी सलमान भाई की कलम से, मुझे तो हिरण ने लूटा लड़कियों में कहाँ दम था बैरक भी मुझे वो मिला जहाँ आशाराम बंद था।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
धोखा मिला जब प्यार में ज़िंदगी में उदासी छा गयी, सोचा था छोड़ दें इस राह को कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
इंडिया में लड़की गर्लफ्रंड बाद में बनती है, सारे दोस्तों की भाभी पहले बन जाती है
प्यार से तो बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता, क्यूंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
तू भी आजमा ले ऐ जिन्दगी तुझे किसने रोका है, Attitude अपना बेमिसाल है जिसे देखकर तू क्या हर कोई चौका है।
टूँट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है, हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।
हाथ में कार हो, Music दमदार हो, साथ बैठे मेरे यार हो और देखनेवाली हर लड़की बोले काश यही मेरा प्यार हो।
Top Best Attitude Shayari 2022
हमारी अदा पे तो नफरत करने वाले भी फ़िदा है, तो फिर सोच प्यार करने वालो का किया हाल होता होगा।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो, मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरे दोस्त तो साथ हैं।
तु लाख भूला के देख मुझे मैं फिर भी याद आऊँगा, तू पानी पी पी के थक जायगी मैं हिचकी बन के सताऊगा।
वक्त वक्त की बात है, आज आपका दिन है तो उड़ लीजिए, कल हमारा दिन आएगा तो हम उड़ा देंगे।
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे, मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे।
सब्र कर पगली मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे, आज जो मुझे देखके हंसते है वो कल मुझे देखते रह जायेंगे।
दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं, मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा, तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता।
बुलन्दियों को पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी, लेकिन दूसरो को रौंदने का हुनर कहां से लाता।
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं, शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं।
बेवफा तुम तो वफादार हम भी नहीं, बेशर्म तुम तो शर्मसार हम भी नहीं, अब तुम कहती हो कि शादीशुदा हो तो सुनो कुंवारे हम भी नहीं।
Leave a Reply